न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची स्थित जुबली पार्क में सोनारी की संस्था मेडिटेशन सेंटर ने रविवार को समर कैंप का आयोजन किया। इस समर कैंप के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के हैंडबॉल के कोच हसन इमाम मलिक थे। हसन इमाम मलिक ने योग की छात्राओं को फिट रहने के टिप्स दिए। संस्था की पूनम वर्मा ने बताया कि समर कैंप में प्राणायाम सूर्य नमस्कार समेत अन्य योग संपन्न कराए गए। उन्होंने बताया कि 21 जून को संस्था योग पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी।