न्यूज़ बी: यमन की अंसारुल्लाह सेना ने रविवार की शाम को इजराइल का एक और जहाज जब्त कर लिया है। यह जहाज इजरायल की कंपनी सेंट्रल पार्क का है। यह टैंकर शिप है। यमन की सेना जहाज को कब्जे में लेकर हुदैदा बंदरगाह ले गई है। बताते हैं कि जब यमन की सेना ने इस पर कब्जा किया और जहाज को यमन की तरफ ले जाने का आदेश दिया तभी अमेरिका की नौ सेना आसपास ही मौजूद थी। अमरीकी सेना ने जहाज के कप्तान को मैसेज दिया कि वह यमन की सेना के आदेश को न माने और यमन की तरफ ना जाए। इसके बाद यामनी सेना हरकत में आई और जहाज को जबरन यमन के हुदैदा बंदरगाह ले जाया गया। गौरतलब है कि यमन में हौसी कबीले की सरकार है। यमन के सुप्रीम लीडर अब्दुल मलिक अल हौसी ने ऐलान किया है कि इसराइल के किसी भी जहाज को लाल सागर से नहीं गुजरने दिया जाएगा। यमन के हौसी अब तक इसराइल के तीन जहाज कब्जा कर चुके हैं। पिछले रविवार को उन्होंने इसराइल का पहला जहाज गैलेक्सी लीडर अपने कब्जे में लिया था। यमन की मांग है कि इसराइल गजा पर अपने हमले रोके। फिलिस्तीनियों के सपोर्ट में यमन के अंसारुल्लाह इसराइल के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। यमन की सेना अंसारुल्लाह ने कई बार इसराइल के एलात शहर पर मिसाइलें भी दागी हैं।