न्यूज़ बी: पूर्वी अज़रबैजान में आरस नदी पर बने डैम का उद्घाटन कर वापस तेहरान लौट रहे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाह्यान और अन्य वरिष्ठ नेताओं व हस्तियों को लेकर लौट रहे हेलीकॉप्टर की दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में जुल्फा शहर के पास इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। यह इमरजेंसी लैंडिंग विपरीत परिस्थितियों में हुई है। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फौरन ईरान के रेड क्रेसेंट सोसायटी ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
रेड क्रेसेंट सोसायटी के अध्यक्ष पीर हुसैन कोली क्षवंद का कहना है कि 40 रिलीफ टीम इलाके में भेजी गई हैं। सर्च अभियान चलाया जा रहा है। ईरानी राष्ट्रपति अरास नदी पर बने डैम का उद्घाटन करने गए थे। इस कार्यक्रम में अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलीयेव भी मौजूद थे। ईरान के चीफ आफ आर्मी स्टाफ जनरल मोहम्मद बाकरी ने इस्लामी रिवॉल्यूशन गार्ड कॉर्प्स की लामबंदी का आदेश दिया है। पुलिस कमांड सेंटर भी सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहा है। इसके अलावा दो अन्य हेलीकॉप्टर पर ईरान के मंत्री और अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल से तेहरान के लिए उड़े थे और यह सुरक्षित अपने मंजिल पर पहुंच गए हैं।