Home > Crime > जमशेदपुर : गला घोटने के बाद धारदार हथियार से की गई थी महिला कांस्टेबल व उसकी मां व बेटी की हत्या, जांच में आया सामने

जमशेदपुर : गला घोटने के बाद धारदार हथियार से की गई थी महिला कांस्टेबल व उसकी मां व बेटी की हत्या, जांच में आया सामने

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल सविता हेंब्रम, उसकी मां लखिया मुर्मू और बेटी गीतिया हेंब्रम की हत्या गला घोंटकर की गई थी। गला घोटने के बाद धारदार हथियार से इन पर वार किया गया। शुक्रवार को फॉरेंसिक विभाग की टीम मामले की जांच में लगी रही। जांच में पता चला कि तीनों की हत्या एक ही तरीके से की गई है। तीनों की जीभ बाहर निकली हुई थी। तीनों का पहले गला घोंटा गया या फिर तकिए से तीनों का मुंह दबा कर उनकी हत्या की गई। महिला कांस्टेबल सविता के दाहिने हाथ व आंख के पास धारदार हथियार से गहरा घाव है। दोनों कान को भी पीछे से आधा काट दिया गया है। सीने और दाहिने हाथ पर भी धारदार हथियार के निशान हैं। लखिया की भी जीभ बाहर निकली हुई थी। उसके माथे पर धारदार हथियार के जख्म के निशान हैं। दाहिने आंख के पास भी गहरा जख्म है और दोनों कान के पास भी कटने के निशान हैं। बेटी गीतिया हेंब्रम उर्फ गीता हेंब्रम के दाहिने आंख के पास तीन वार किए गए हैं। दांई आंख के ऊपर घाव है और उसके सिर पर पीछे की तरफ से भी धारदार हथियार से वार किया गया है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि हत्या से पहले सविता और उसकी बेटी गीता के साथ दुष्कर्म किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा होगा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

महिला सिपाही, उसकी मां व बेटी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!