न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के मुंशी मोहल्ला की रहने वाली विवाहिता मंजू देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में मंजू देवी के मायके वालों ने ससुरालियों सुनील चौधरी, सुधा चौधरी, सुशील चौधरी और अनिल चौधरी के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सभी आरोपी मानगो चौक के स्काईलाइन टावर के रहने वाले हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मायके वालों ने बताया कि शादी के बाद से ही मंजू को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। वह बीमार हो जाती थी तो उसका इलाज नहीं कराते थे। दवा नहीं देते थे। वह 10 मार्च को भी बीमार पड़ी और ठीक से इलाज नहीं कराने से महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।