रांची : (Wine Smuggling) रांची मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई ऑपरेशन सतर्क के तहत की गई, जो मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देशन में चलाया जा रहा है। (Wine Smuggling)
आरपीएफ पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम रांची ने निरीक्षक रूपेश के मार्गदर्शन में प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पिट्ठू बैग के साथ बैठा मिला। शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो बैग से 29 बियर की बोतलें बरामद हुईं।
इसे भी पढ़ें – Potka Murder : ईंट भट्ठा में युवती की संदिग्ध हत्या, शव मिला झोपड़ी के पास, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
Wine Smuggling : बिहार में बेचने की थी योजना
पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रेममनी कुमार बताया है। वह नालंदा जिले के बिहार शरीफ का रहने वाला है। उसने स्वीकार किया कि वह ये शराब हटिया से खरीदकर बिहार में बेचने जा रहा था। ताकि अतिरिक्त मुनाफा कमा सके।
इसके बाद ASI अनिल द्वारा बरामद शराब की बोतलों (कुल मूल्य लगभग ₹14,500) को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 06 अप्रैल 2025 को उसे रांची उत्पाद शुल्क विभाग के हवाले कर दिया गया।
आरपीएफ की सतर्कता से नाकाम हुई तस्करी
यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल की मुस्तैदी और सख्त निगरानी का परिणाम है। ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ लगातार ट्रेनों और स्टेशनों पर शराब, नशीले पदार्थ और अवैध वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए अभियान चला रही है।