नीमडीह में पति से विवाद के बाद पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, एमजीएम अस्पताल में भर्ती
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के नीमडीह की रहने वाली एक महिला ने सोमवार को पति के फटकार के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला का नाम ज्योति मछुआ है। जहर खाने की सूचना मिलते ही उसका पति दौड़कर घर पहुंचा और परिजन एंबुलेंस के जरिए ज्योति मछुआ को साकची के एमजीएम अस्पताल लेकर आए। यहां उसका इलाज चल रहा है। ज्योति मछुआ की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पति राखाल मछुआ ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो ज्योति सो रही थी। उसने उसे उठाया और कहा कि जल्दी उठ जाया करो और खाना बना लिया करो। इसी पर हल्का विवाद हुआ था। इसके बाद वह मछली मारने गांव के तालाब की तरफ चला गया। तभी उसे सूचना मिली कि ज्योति ने चूहा मारने वाला जहर खा लिया है।