न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के महानंद बस्ती की रहने वाली रानी मुखर्जी अपने पति अमित मुखर्जी को बिना बताए पोटका में एक आर्केस्ट्रा में भाग लेने चली गई। आर्केस्ट्रा में उसने डांस किया। रात को पति ने फोन किया तो वह फोन रिसीव नहीं कर सकी। शनिवार की सुबह वह घर पहुंची तो पति ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद नाराज रानी मुखर्जी ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की है। लोगों ने उसे साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। रानी ने बताया कि साल 2018 में उसने अमित मुखर्जी के साथ प्रेम विवाह किया था। अमित मुखर्जी साकची में एक शोरूम में सेल्समैन का काम करता था। उसका काम 2 महीने से छूट गया है। इसी की वजह से वह आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ पोटका चली गई थी। जहां उसे कुछ पैसे मिले हैं। लेकिन पोटका जाने की वजह से पति नाराज हो गया। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पति साकची के एमजीएम अस्पताल पहुंचा। जहां उसने अपनी पत्नी को समझा-बुझाकर खुश कर लिया है। पति अमित मुखर्जी का कहना है कि घर में बहस के बाद वह बाहर निकल गया था। तभी रानी मुखर्जी ने ब्लड से गला काटने की कोशिश की थी।