इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी जिले के सरायअकिल के खोंपा गांव में एक अजीबोग़रीब घटना सामने आई है। यहां बेटे ने पिता के पास अवैध तमंचा होने की जनाकारी पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।
सराय अकिल थाना क्षेत्र के खोपा गांव से डायल 112 पुलिस को फ़ोन कर कॉलर 19 वर्षीय मोहम्मद आजम ने बताया कि उसके पिता अब्दुल कुद्दुस के पास एक अवैध तमंचा है। जो वो अपने पास रख कर चलते हैं। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस खोपा गांव पहुंची और अब्दुल कुद्दुस को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध तमंचा बरामद हो गया। पिता अब्दुल कुद्दुस का कहना है कि उसने बेटे को पढ़ने के लिए डांटा था, इससे नाराज़ होकर बेटे ने पुलिस को यह सूचना दे दी थी। वही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि थाना सरायअकिल में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। इसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा मिला है। बाप बेटे में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी बात को लेकर पुलिस को सूचना मिली थी। इनके पास एक अवैध तमंचा मिला। इनको गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है। और आगे इसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है।