न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी इलाके की बस्तियों में पानी का संकट ह। इन इलाकों में मोहरदा जलापूर्ति योजना और जुस्को की वाटर सप्लाई है। लेकिन पानी कनेक्शन लेने की प्रक्रिया काफी जटिल कर दी गई है। इस वजह से बस्ती के लोग पानी का कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं। शनिवार को बस्ती को लोगों ने भाजपा के नेता पवन अग्रवाल के नेतृत्व में बिष्टुपुर जाकर जुस्को के सेंट्रल वाटर टावर गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। पवन अग्रवाल ने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी इलाके के छाया नगर, चंडी नगर, किशोरी नगर, निर्मल नगर आदि बस्तियों में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। पानी के कनेक्शन के नाम पर 15000 रुपए से अधिक की मांग की जा रही है। सैप नंबर लेना अनिवार्य कर दिया गया है। बस्ती के लोग सैप नंबर लेने के लिए जेएनएसी के चक्कर काट रहे हैं। उन्हें सैप नंबर नहीं मिल रहा है। भाजपा नेता पवन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व की सरकार में 3540 रुपए में आधार कार्ड देने पर ही पानी का कनेक्शन दिया जाता था। लेकिन सरकार बदलने के बाद साल 2019 से पानी का कनेक्शन लेने की प्रक्रिया जटिल हो गई है। इससे लोग कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं। लोगों को चार-पांच बार फॉर्म भरना पड़ रहा है। 15000 रुपए से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। बिना दलाल के संपर्क किए कनेक्शन मिलना मुश्किल है। दलाल लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐठ रहे हैं। सीधे कनेक्शन लेने के लिए कर्मचारी के पास जाने वालों को दौड़ाया जाता है। पवन अग्रवाल ने चेतावनी दी कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो जुस्को के मुख्य कार्यालय का घेराव किया जाएगा।