न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : विश्व हिंदू परिषद महानगर के मंत्री दीपक कुमार वर्मा का कहना है कि गोलमुरी के नानक नगर में चंगाई सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है। यह निंदनीय है। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने इसमें प्रशासन की भूमिका को भी संदिग्ध माना है। उनका कहना है कि हिंदू संगठनों और सिख समाज के लोगों ने 26 फरवरी को ही जिला प्रशासन को इस बात की सूचना दे दी थी कि गोलमुरी के नानक नगर में चंगाई सभा का आयोजन किया गया है। उनसे इस कार्यक्रम को रद्द करने की मांग भी की गई थी। इसके बावजूद कार्यक्रम हुआ। दीपक कुमार वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के बावजूद 1000 लोग वहां जुटे। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो विश्व हिंदू परिषद कोर्ट का दरवाजा खटखटा आएगी।