न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पारडीह काली मंदिर के पास सोमवार को बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारकर अज्ञात वाहन फरार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार मुमताज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके सर चेहरे और पैर में चोट आई है। गंभीर हालत में पुलिस ने मुमताज अंसारी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मुमताज अंसारी नीमडीह का रहने वाला है। उसने बताया कि वह किसी काम से पारडीह आया था। तभी यह हादसा हुआ।