न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: चान्हों के सिलागाईं में वीर बुधु भगत स्मारक स्थल पर एकलव्य विद्यालय का निर्माण चल रहा है। इसका विरोध हो रहा है। शनिवार को आदिवासी महासभा के प्रमुख व पूर्व मंत्री देवकुमार धान के नेतृत्व में मार्च निकाला गया। सरना झंडा, बैनर पोस्टर लिए आंदोलनकारी, पिस्का मोड़ और रातू रोड रोड होते हुए राजभवन पहुंचे। राजभवन के सामने सभा हुई। इस दौरान आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार, मांडर विधायक बंधु तिर्की और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगा रहे थे। उपायुक्त को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।