Home > World > अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन राष्ट्रपति पद की दौड़ से हुए बाहर, अब ट्रंप व कमला हैरिस के बीच मुकाबला

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन राष्ट्रपति पद की दौड़ से हुए बाहर, अब ट्रंप व कमला हैरिस के बीच मुकाबला

न्यूज़ बी: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने का फैसला कर लिया है। उन्होंने अगला राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने अगले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया है। अभी कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं। अब अगले चुनाव में उनका मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप से होगा। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से बनाया जा रहा था दबाव
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से दबाव बनाया जा रहा था कि वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लें। लेकिन जो बाइडन इसके लिए तैयार नहीं थे। मगर अब उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान कर दिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी को लग रहा था कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले जो बाइडन कमजोर उम्मीदवार साबित होंगे। इसीलिए जो बाइडन की उम्मीदवारी वापस कराई गई है।
गोलीबारी की घटना से डोनाल्ड ट्रंप ने बटोरी हमदर्दी
जो बाइडन की उम्मीदवारी वापस होने के बाद अब लग रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे। जिस जोश और जज्बे के साथ डोनाल्ड ट्रंप आगे बढ़ रहे हैं उससे उनकी जीत तय मानी जा रही है। उन पर गोली चलने की संदिग्ध घटना से भी माहौल उनके पक्ष में बना है। यह गोली आश्चर्य जनक तरीके से डोनाल्ड ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई थी। यही नहीं सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर को भी मार कर सारा राज दफन कर दिया। इस घटना से डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी जनता की हमदर्दी मिल गई है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!