इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : मंझनपुर कोतवाली के समदा गांव में एक अज्ञात लाश मिली है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। इलाके के लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति साइकिल से कहीं जा रहा था। नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई है। हालांकि व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह सड़क दुर्घटना है या फिर हत्या का मामला है। मृतक की उम्र 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।