न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल डैम पुनर्वास कार्यालय के पास 9 दिनों से अनशन पर बैठे विस्थापितों के बीच बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर घुस गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। ट्रैक्टर ने धरने पर बैठे 9 लोगों को रौंद दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में राकेश रंजन महतो, क्षेत्रमोहन गोराई, मतला गोराई, प्रशांत महतो, सीताराम गोराई और निरंजन महतो के अलावा अन्य लोग शामिल हैं। घायलों में दो स्थानीय पत्रकार भी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद ईचागढ़ की विधायक सविता महतो टीएमएच पहुंची और सभी का हाल जाना। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा के सांसद संजय सेठ ने भी फोन पर हालचाल लिया और टीएमएच के अधिकारियों से घायलों के बेहतर इलाज की बात कही।