उलीडीह में बाइक चोरी के 8 दिन बाद भी पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR, सीसीटीवी में कैद है चोरी की घटना
न्यूज़ बी रिपोर्टर रांची : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती में बिजली विभाग के कार्यालय के पास रहने वाले प्रेम तंतुबाई की बाइक संख्या जेएच05सीडी-9044 चोरी हो गई है। चोरी की घटना के 8 दिन बाद भी पुलिस केस नहीं दर्ज कर रही है।
थाना में आवेदन देने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित को रिसीविंग नहीं दिया है। गुरुवार को प्रेम तंतुबाई उलीडीह थाना अपने मामले में कार्रवाई के बारे में जानने पहुंचे तो उन्हें वहां से भगा दिया गया। पीड़ित रोज थाना का चक्कर लगा रहा है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। सीसीटीवी में एक युवक बाइक ले जाता दिख रहा है। पीड़ित ने पुलिस पर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। प्रेम तंतुबाई ने बताया कि 12 जनवरी को दिन दहाड़े उसके घर के बाहर से बाइक की चोरी कर ली गई। वह केस करने थाना पहुंचा। लिखित आवेदन देने के बाद भी पुलिस ने रिसीविंग नहीं दी। सीसीसीटी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। प्रेम तंतुबाई को थाना से भगा दिया जा रहा है।