Home > World > यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी ने छोड़ दिया कीव

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी ने छोड़ दिया कीव


न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी: रूसी संचार माध्यमों का दावा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव को छोड़ दिया है। वह कीव को छोड़कर चले गए हैं। वह इस समय राजधानी से बाहर बंकर के नीचे एक तहखाने में मौजूद हैं। वहीं से वह आदेश दे रहे हैं। उन्होंने रूस के सामने वार्ता का जो प्रस्ताव रखा है वह भी अपने तहखाने से ही दिया है। दूसरी तरफ पेरिस ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति की जान की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। रूस के संचार माध्यमों का दावा है कि नाटो ने रूस से सैन्य टकराव से बचने के लिए ही अपने सैनिक यूक्रेन नहीं भेजे। बता दें कि युक्रेन के कई शहरों में रूसी सैनिकों और यूक्रेन की फौज के बीच टकराव जारी है। रूसी सेना कीव के अंदर प्रवेश कर चुके हैं। कीव की सड़कों पर भी टकराव चल रहा है। यूक्रेन को उम्मीद थी कि जब रूस हमला करेगा तो अमेरिका और यूरोपीय देश उसकी मदद को खड़े होंगे। नाटो की सेनाएं आएंगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब अमेरिका ने यूक्रेन को हथियार बेचने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!