गोवा पहुंचे शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे गुट के विधायक, 30 जून तक के लिए ही बुक था गुवाहाटी का रेडिसन ब्लू
न्यूज़ बी रिपोर्टर,मुंबई : जैसा कि उद्धव ठाकरे ने एलान किया था सुप्रीम कोर्ट में अपनी हार के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार की देर रात अपना इस्तीफा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राजभवन जाकर सौंपा। उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है। एकनाथ शिंदे के घर के बाहर पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटी गईं। देवेंद्र फडणवीस ने भी मिठाई बांटी। इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट की मांग की थी। उस पर राज्यपाल ने गुरुवार को फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही थी। शिवसेना इसके खिलाफ महाराष्ट्र सुप्रीम कोर्ट गई थी। जहां सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट रोकने से मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि वह विधानसभा की कार्यवाही नहीं रोकेंगे। इससे पहले विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना की नोटिस पर उनके 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसे सुप्रीम कोर्ट ने स्टे कर दिया था। इस कार्रवाई के के बाद उद्धव ठाकरे के हाथ पैर बंध गए थे और तभी तय हो गया था कि अब उनकी सरकार की विदाई तय है। उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ट्विटर और फेसबुक पर लाइव आकर जनता को संबोधित किया।