अरगोड़ा में बाइक चोरी में दो छात्र गिरफ्तार, बाइक बरामद
बाइक बेच कर करते थे नशीले पदार्थ की खरीद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची में नशे की गिरफ्त में आए छात्र चोरी करने लगे हैं। अरगोड़ा थाना पुलिस ने ऐसे दो छात्रों को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन गाड़ियां बरामद की हैं। पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने पुलिस को बताया कि उन्हें नशे की आदत लग गई है। नशे के लिए उन्हें घर से पैसे नहीं मिलते हैं। इस वजह से वे बाइक चोरी कर उसे बेच देते हैं। उसी पैसे से वे नशीले पदार्थ खरीदकर उसका सेवन करते हैं। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपने एक अन्य सहयोगी का भी नाम बताया है। अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि पीपर टोली से लगातार बाइक की चोरी हो रही थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने दोनो चोरों को बीते मंगलवार को दबोच लिया। इन आरोपियों के पास पुलिस ने तीन बाइक भी बरामद की है। तीनो बाइक पीपर टोली से चोरी हुई थी।
तीन गाड़ी हुई चोरी
अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पीपर टोली में 35 दिन के भीतर तीन गाड़ियों की चोरी हुई थी। न्यू पीपर टोली निवासी अलमा बैला कुजूर के घर के अंदर से बीते 25 अक्तूबर को बाइक की चोरी कर ली थी। उसी दिन चोरों ने सुधीर बाड़ा के घर से ही स्कूटी चोरी कर ली थी। इसके बाद बीते 12 नवंबर को चोरो ने सीमा तिग्गा के घर से उसकी स्कूटी उड़ा ली थी। सभी ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने जांच कर आरोपियों को दबोचा।