न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : रामनवमी को लेकर जमशेदपुर में पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। इसके बावजूद रैश ड्राइविंग कर रहे युवक नहीं मान रहे हैं। पुलिस ने सोमवार को साकची में रैश ड्राइविंग कर रहे हैं दो युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया। इन युवकों को दो चार डंडे जड़े गए। पुलिस इन युवकों पर आगे की कार्रवाई कर रही है। यह युवक पुलिस से विनती कर रहे हैं कि छोड़ दीजिए आगे से रैश ड्राइविंग नहीं करेंगे।
जबकि अन्य युवक बाइक लेकर भाग खड़े हुए। दोपहर से ही युवकों का एक समूह साक्षी में रैश ड्राइविंग कर रहा था। यह बाइक सवार आड़ा तिरछा बाइक चलाकर मानगो की तरफ निकल रहे थे। इनकी रैश ड्राइविंग से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस अलर्ट हो गई और साकची पुराना कोर्ट गोल चक्कर के पास ड्राइविंग कर रहे दो बाइक सवारों को दबोच लिया। बाकी बाइक सवार फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने बाइक जप्त कर ली है। बाइक सवारों पर कार्रवाई की जा रही है।