न्यूज़ बी : यमन के अल जौफ इलाके में क्लस्टर बम फटने से दो बच्चों की मौत हो गई है। जबकि, 5 बच्चे घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यमन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी सबा का कहना है कि सऊदी अरब और अमेरिका के संयुक्त आक्रमण में यमन पर कई हजार क्लस्टर बम बरसाए गए हैं। यह जहां तहां बिखरे हुए हैं। गुरुवार को जो घटना हुई उसमें बच्चों ने एक क्लस्टर बम पकड़ लिया, जो फट गया। एक आंकड़े के मुताबिक सिर्फ क्लस्टर बम की चपेट में आने से 25000 लोगों की मौत हुई है, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। यमन की सरकार के अनुसार सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना को 31 लाख 87 हजार 630 क्लस्टर बम मिले थे। इनको यमन पर बरसाया गया। उन्हें यह क्लस्टर बम अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान और ब्राजील से मिले थे।