न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 17 रौनक महल के रहने वाले इमरान अहमद और उनके भाई इरफान अहमद लगभग 90 लोगों का 18 करोड़ रूपया लेकर फरार हो गए हैं। दोनों भाई शेयर ट्रेडिंग का काम करते थे। मानगो के ही जवाहर नगर रोड नंबर 13 के पास डिग्निटी में उनका ऑफिस था। दोनों भाइयों ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम हासिल की। उन्हें 10% से लेकर 20% तक ब्याज देने का वादा किया। कुछ लोगों को कुछ महीने तक रकम दी गई। लेकिन, लोगों को सोमवार को पता चला कि वह अपना घर छोड़कर फरार हो गए हैं। दोनों भाई रौनक महल में फ्लैट में रहते थे। एक युवक ने बताया कि उसके भाई कैफी ने उनकी कंपनी में 30 लाख रुपये लगाए थे। कैफी को उन्होंने 20 परसेंट देने का वादा किया था। जबकि उसने खुद पांच लाख रुपए लगाए थे। और उसे 10 पर्सेंट देने का वादा किया था। सुबह जब लोग पहुंचे तो देखा कि इमरान के घर में ताला बंद है। उनका भाई इरफान कुछ दिन पहले ही फरार हो चुका था। लोगों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देखा कि सोमवार की सुबह 6 बज कर 2 मिनट पर वह परिवार के साथ फ्लैट छोड़कर फरार हुए। सोमवार की रात कई लोग मानगो थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से इसकी शिकायत की। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। लिखित शिकायत होने पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की कवायद शुरू की जाएगी।