Home > Crime > चक्रधरपुर के मेला में कारोबार कर घर लौट रहे दो भाई व गाड़ी का ड्राइवर सड़क दुर्घटना में घायल, पलट गई गाड़ी

चक्रधरपुर के मेला में कारोबार कर घर लौट रहे दो भाई व गाड़ी का ड्राइवर सड़क दुर्घटना में घायल, पलट गई गाड़ी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : चक्रधरपुर के मेला में कारोबार कर लौट रहे साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह के रहने वाले दो भाई विनोद, दिलीप और टाटा 407 का ड्राइवर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। गुरुवार की दोपहर चक्रधरपुर से काशीडीह लौटते समय रास्ते में इनकी गाड़ी पलट गई। घटना चक्रधरपुर टाटा मार्ग पर हाता के करीब हुई है। गंभीर रूप से घायल हालत में पुलिस दोनों को लेकर 108 नंबर एंबुलेंस से साकची के एमजीएम अस्पताल पहुंची। एमजीएम अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया गया है। यहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों के चेहरे, सर और पैर में चोट आई है। विनोद और दिलीप के पिता वीर सिंह ने बताया कि यह दोनों रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करते हैं। यह लोग चक्रधरपुर में दुकान लगाने 10 दिन पहले गए थे। गुरुवार को चक्रधरपुर का मेला खत्म हुआ। यह लोग वापस लौट रहे थे। तब यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर विनोद और दिलीप के माता पिता और पत्नियां भी अस्पताल पहुंची हैं। यहां उनका हाल रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!