न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाड़ाबासा में शनिवार को दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है दोनों बाइकों के वाइजर टूट गए। इस दुर्घटना में एक बाइक चालक 15 वर्षीय उमाशंकर कालिंदी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। उमाशंकर बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कंचन नगर का रहने वाला है। जबकि, दूसरे बाइक चालक बागबेड़ा के रहने वाले 30 वर्षीय आकाश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें, इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने बिष्टुपुर के टीएमएच में भर्ती कराया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। बताते हैं कि दोनों बाईकें काफी तेज रफ्तार से आ रही थीं और आमने-सामने की टक्कर हो गई।