न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई गडरूबासा में एक ट्रक ड्राइवर राकेश पूर्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह पुलिस एमजीएम अस्पताल पहुंची और वहां शीतगृह में रखे शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ड्राइवर राकेश पूर्ति के बड़े भाई चिरंजीत लाल पूर्ति ने बताया की राकेश पूर्ति ट्रक का ड्राइवर था। वह शुक्रवार की रात लगभग 11:00 बजे घर पहुंचा। उसकी पत्नी दशमी पूर्ति ने कहा कि वह खाना निकाल रही है। दशमी खाना निकालने से पहले बाथरूम चली गई। लौट कर कमरे में आई तो देखा कि राकेश पूर्ति ओढ़नी के सहारे पंखे से लटका हुआ है। दशमी पूर्ति ने शोर मचाया तो मकान मलिक का बेटा पहुंचा और राकेश पूर्ति को फंदे से उतारा। इसके बाद परिजन राकेश पूर्ति को एमजीएम अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जहां से सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताते हैं कि आर्थिक तंगी के चलते ट्रक ड्राइवर ने आत्महत्या की है। उसकी दो साल की एक बच्ची भी है। ट्रक ड्राइवर की शादी 3 साल पहले हुई थी।