Home > Railway > पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतरी, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतरी, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित


न्यूज़ बी रिपोर्टर, धनबाद : पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के पास एक रेल हादसा हुआ है। कोडरमा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो जा रही कोचिंग स्पेशल एमटी ट्रेन पहाड़पुर के पास पटरी से उतर गई। इसकी वजह से ट्रेन परिचालन बाधित है। यह ट्रेन हादसा सोमवार की सुबह 5:10 पर हुआ। ट्रेन डाउन लाइन पर पटरी से उतरी। इसके बाद पीछे से आ रही नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे की रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर रवाना की गई। रेलवे के अधिकारी ट्रेन को पटरी पर लाने की कवायद में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!