न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : पुलिस ने गुरुवार को बिष्टुपुर के मोदी पार्क, जेआरडी टाटा कांप्लेक्स और आसपास सड़कों पर स्टंट कर रहे चार युवकों को पकड़ा है। इनकी मोटरसाइकिल जप्त कर ली गई है। उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माना वसूलने की कार्यवाही चल रही है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर की गई है। ट्रैफिक पुलिस के एक दरोगा ने बताया कि इन दिनों बिष्टुपुर इलाके में कई युवक रैश ड्राइविंग कर रहे हैं। सभी पुलिस के निशाने पर आ चुके हैं। सभी की तलाश हो रही है और उन्हें पकड़ा जाएगा और उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।
जमशेदपुर में बाइक स्टंट करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू होगा। एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने साकची में गुरुवार को अपने ऑफिस में पांच यातायात थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसएसपी ने निर्देश दिया कि गलत साइड से वाहन चलाने वालों और रफ ड्राइविंग करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान जल्द शुरू होगा।