न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : यातायात पुलिस ने शनिवार को मानगो बस स्टैंड से भुइयांडीह जाने वाली सड़क पर अवैध रूप से पार्क की गई बसों पर रॉन्ग पार्किंग का स्टीकर चिपका दिया है। यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार को की। जिन बसों पर स्टीकर चिपकाया गया है। उनके मालिकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत केस चलाया जाएगा। इसके लिए अभियोजन प्रस्ताव न्यायालय को भेज दिया गया है। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि भुइयांडीह जाने वाली सड़क पर यह बसें अवैध रूप से पार्क कर दी जाती थीं। इस वजह से यातायात प्रभावित होता था और मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर पर जाम लगता था। इसीलिए यह कार्रवाई शुरू की गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।