जमशेदपुर : बिष्टुपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में शुक्रवार से डाग शो शुरू हुआ। सुबह डाग शो का उद्घाटन किया गया। यह डाग शो 7 जनवरी तक चलेगा। इस डाग शो में 386 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। 45 नस्ल के डाग इस डाग शो में आए हैं।
डाग शो का आयोजन जमशेदपुर केनेल क्लब की तरफ से किया जा रहा है। इस डाग शो में कई नस्ल के डाग आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। शनिवार और रविवार को आल ब्रीड शो होगा। कैनल क्लब की अध्यक्ष रुचि नरेंद्र ने बताया कि इस बार डाग शो में ट्वाय डाग आकर्षण का केंद्र है। ये कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पनील ब्रीड का डाग है।