Home > Health > 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के मौके पर शुरू होगा टीबी मुक्त भारत अभियान, फैलाई जाएगी जागरूकता

24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के मौके पर शुरू होगा टीबी मुक्त भारत अभियान, फैलाई जाएगी जागरूकता

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग गुरुवार को साकची स्थित टीबी अस्पताल में टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत करेगा। इसके तहत जागरूकता फैलाई जाएगी। साकची स्थित टीबी अस्पताल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मोहम्मद फखरे आलम ने बताया कि गुरुवार को विश्व टीबी दिवस के अवसर पर टीबी अस्पताल में स्कूल के बच्चों और अस्पताल के कर्मचारियों को यह संकल्प दिलाया जाएगा कि उन्हें टीबी मुक्त भारत बनाना है। उन्हें यह बताया जाएगा कि टीबी मुक्त भारत कैसे बनाना है। कैसे जागरूकता का प्रसार करना है। बच्चों के बीच टीबी से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इसके अलावा अस्पताल के कर्मचारी और जिले भर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारी अपने-अपने इलाकों में लोगों में जागरूकता के लिए पोस्टर, बैनर, लीफलेट, स्टीकर आदि बाटेंगे। जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के जरिए भी जागरूकता फैलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 24 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा। मोहम्मद फखरे आलम ने कहा कि अक्सर लोग टीबी की बीमारी को छिपाते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर किसी के अंदर टीबी के बैक्टीरिया मौजूद हैं तो उनके अंदर टीबी होने का एक फीसद चांस है। अगर वह समय से इलाज करा लेते हैं। तो टीबी से मुक्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई एचआईवी पॉजिटिव है तो उसमें टीबी होने का चांस 60% तक बढ़ जाता है और अगर किसी को डायबिटीज है तो भी उसमें टीबी होने का चांस काफी अधिक होता है

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!