न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो में आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड पर नशे का सामान बेचे जाने की सूचना पर शुक्रवार की रात छापामारी करने गए टाइगर मोबाइल के जवानों पर युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने टाइगर जवान के मोबाइल के हाथ में दांत काट कर भागने की कोशिश की। इस बीच टाइगर मोबाइल के जवानों ने एक आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम अफसर बताया जा रहा है। वह ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 20 का रहने वाला है। छापामारी के दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए युवक के पास से नशे का सामान बरामद हुआ है। पुलिस उसे आजाद नगर थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि इन दिनों आजाद नगर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर और गांजा बेचा जाता है।