न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ में शुक्रवार को तीन महिलाओं को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा है। पकड़ी गई महिलाओं में खड़गपुर रेलवे स्टेशन के पास मुसाफिरखाना की रहने वाली नीलम खोरी, जोया बेद और देवी बेद हैं। तीनों महिलाएं अपनी गोद में बच्चे लिए हुए थीं और टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर संदिग्ध अवस्था में टहल रही थीं। तभी ट्रेन आई और यह तीनों टाटा खड़गपुर मेमो ट्रेन में चढ गईं। आरपीएफ के एसआई डोला विश्वास और एएसआई रवि कुमार को इन पर शक हुआ। इन तीनों महिलाओं को उतारा गया। आरपीएफ की महिला कर्मियों ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 2 स्मार्टफोन बरामद हुए। पूछताछ में तीनों आरोपी महिलाओं ने बताया कि यह स्मार्टफोन उन्होंने महिला यात्रियों से चुराए हैं। आरपीएफ ने तीनों आरोपी महिलाओं को जीआरपी के हवाले कर दिया है। जीआरपी इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। तीनों महिलाओं के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।