न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह बस्ती में 22 जुलाई को रवि चौहान से हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाइप इंदिरा नगर के रहने वाले बंटी सरदार, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह लाल भट्ठा के रहने वाले पंकज कुमार साहनी और एक किशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया ओप्पो कंपनी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को हुई मोबाइल लूट की घटना के बाद सिदगोड़ा थाने में दफा 392 के तहत लूट की एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। लुटेरों का पता लगाया। इसके बाद थाना प्रभारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक श्रीराम शर्मा और वीरेंद्र कुमार ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार की रात आरोपियों के ठिकाने पर छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार किया। शनिवार को बंटी सरदार और पंकज कुमार साहनी को जेल भेज दिया। किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है।