जमशेदपुर: टेल्को में टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यालय में चोरों ने धावा बोला है। चोरों ने यहां धावा बोलकर टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यालय में लगी एक एसी खोलकर उठा ले गए हैं। चोरों ने दूसरा एसी भी खोल लिया था। लेकिन उसे आंगन में रख दिया और छोड़कर भाग गए। हो सकता है कि जब चोर यह एसी बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हों तब आसपास कोई पहुंच गया हो। इस वजह से चोरों को एसी छोड़कर भागना पड़ा है। टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यालय में चोरी की घटना की यूनियन के सदस्य हर्षवर्धन ने निंदा की है। उनका कहना है कि टेल्को वर्कर्स यूनियन ने अपना अस्तित्व बचाने में लगी हुई है। वहीं, अब ऑफिस को भी अराजक तत्वों के जरिए निशाना बनाया जाने लगा है। उन्होंने मांग की कि पुलिस मामले की जांच करे जिन लोगों ने भी यह घटना अंजाम दी है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।