न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर 2 में हिंद वेयर कंपनी के सर्विस सेंटर में चोरी हुई है। रोशनदान की तरफ से घुसे चोरों ने सर्विस सेंटर में रखा गैस के अलावा कैमरा, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, 8 गीजर, कॉपर स्क्रैप चांदी का सिक्का डीएसएलआर कैमरा, चूल्हा, माइक्रोवेव समेत अन्य सामान पार कर दिया है। सर्विस सेंटर के केयरटेकर सुशील ने पुलिस को बताया कि चोरों ने नकदी समेत लगभग 10 लाख रुपए कीमत का सामान पार किया है। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता भी पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। सुशील ने पुलिस को बताया कि सोमवार को जब वह सर्विस सेंटर खोलने पहुंचे। तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। सेंटर के मालिक अंकित प्रसाद खत्री रोड नंबर 7 में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह जब पहुंचे तो देखा रोशनदान का शीशा टूटा हुआ है। कई जगह के ताले भी तोड़े गए हैं। अंदर से मास्टर की, चाकू, हथौड़ा, छेनी भी पुलिस ने बरामद किया है। डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता का कहना है कि पुलिस जांच में जुट गई है। जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा। गौरतलब है कि साकची से ही कुछ दिन पहले हाल मार्किंग सेंटर के कर्मचारियों के बैग से बदमाशों ने 208 ग्राम सोना पार कर दिया था। पुलिस अब तक बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है।