न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको के रहने वाले कृष्णा कुमार सिंह के घर चोरी हुई है। चोर घर में घुसकर 3 मोबाइल और नकदी समेत कुल 1 लाख 25 हजार रुपए का सामान पार कर ले गए हैं। कृष्णा कुमार सिंह के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कृष्णा कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह घर के बाहर सो रहे थे और घर का दरवाजा खुला हुआ था। इसी दरवाजे से चोर अंदर घुसे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।