न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के चेपा पुल के पास स्कूटी चोरी कर भाग रहा एक चोर डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया था। पुलिस ने चोर को साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान सोमवार को एमजीएम अस्पताल में आरोपी की मौत हो गई है। आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वह कौन है कहां का रहने वाला है। इसका पता पुलिस लगा रही है। शव को एमजीएम अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया गया है। घटना 15 अप्रैल की है। 15 अप्रैल को आरोपी मानगो से स्कूटी चोरी कर भाग रहा था। वह तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। तभी डिवाइडर से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था।