जमशेदपुर: जिले में चौकीदारों के 306 पद खाली हैं। इन पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। इसे लेकर डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर डीडीसी मनीष कुमार ने मंगलवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौकीदारों की सीधी नियुक्ति के लिए नए सिरे से विज्ञापन प्रकाशित कराया जाए। सर्वसम्मति से विज्ञापन प्रकाशन का निर्णय लिया गया। इस बैठक में ग्रामीण एसपी, स्थापना उप समाहर्ता अनुमंडल अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता डीसी मनीष कुमार ने की।
पलामू में 155 पदों पर निकली चौकीदार की भर्ती
पलामू में चौकीदार के 155 पद खाली हैं। जिला प्रशासन ने इन पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 10 वीं पास लोग इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफ़लाइन जमा किए जाएंगे। पलामू में चौकीदार के इन पदों के लिए 3 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू है। चौकीदार की भर्ती की अधिसूचना पलामू जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट https://palamu.nic.in पर जारी कर दी गई है।
20 हजार 200 रुपए प्रति माह मिलेगी सैलरी
इन पदों पर जिनका चयन होगा उसको 5200 रुपए से 20 हजार 200 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी। ग्रेड पे 1800 रुपए होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है। चौकीदार की भर्ती के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के लिए उम्र सीमा में छूट दी गई है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 वर्ष, ओबीसी श्रेणी के आवेदक की अधिकतम उम्र 37 वर्ष, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के आवेदक की अधिकतम उम्र 40 वर्ष और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 38 वर्ष निर्धारित की गई है।
₹200 जमा करना होगा आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन के साथ ₹100 का शुल्क देना होगा। जबकि सामान्य और पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹200 का शुल्क देना होगा। शुल्क भारतीय पोस्टल आर्डर या बैंक ड्राफ्ट के जरिए अदा किया जा सकेगा।
160 सेमी होनी चाहिए आवेदक की ऊंचाई
चौकीदार के पद के लिए शारीरिक माप के बारे में भी जानकारी दी गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की ऊंचाई 160 सेंटीमीटर, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की ऊंचाई 160 सेंटीमीटर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों की ऊंचाई 155 सेंटीमीटर और महिला आवेदकों की ऊंचाई 148 सेंटीमीटर होनी चाहिए। चौकीदारों की भर्ती के लिए दौड़ भी होगी। पुरुषों के लिए 5 मिनट या उससे पहले दौड़ पूरी करने पर 20 अंक और 5 मिनट के बाद छठे मिनट तक दौड़ पूरी करने पर 10 अंक मिलेंगे। महिलाओं को 8 मिनट या उससे पहले दौड़ पूरी करने पर 20 अंक और 8 मिनट से 10 मिनट तक दौड़ पूरी करने पर 10 अंक मिलेंगे। आवेदन जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। भरने के बाद इसे स्पीड पोस्ट से 20 जुलाई तक भेज दें।
आवेदन भेजने का पता है- उपायुक्त, पलामू कार्यालय, जिला चौकीदारी शाखा, पलामू समाहरणालय भवन, ब्लॉक ए पिन कोड 822 101
आवेदकों को जो डॉक्यूमेंट आवेदन के साथ लगाने हैं- उसमें आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र।