पटना: बिहार के मुख्यमंत्री ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल ईमेल पर एक ईमेल मिला है। पत्र में नीचे लिखा गया है कि यह पत्र अलकायदा ग्रुप की तरफ से भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ऑफिस को बम से उड़ा दिया जाएगा। बिहार की स्पेशल पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इस धमकी को हल्के में लेने की कोशिश ना करें। मेल मिलने के बाद घटना की जानकारी सचिवालय थाने को दी गई है। इसके बाद, सचिवालय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने अपने बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जिस ईमेल आईडी से यह धमकी भरा मैसेज आया है, वह achw700@gmail.com है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह ईमेल आईडी किसकी है।
16 जुलाई की शाम आया था ईमेल
यह ईमेल 16 जुलाई की शाम को आया था। धमकी भरा ईमेल आने के बाद मुख्यमंत्री ऑफिस में हड़कंप मच गया था। जांच में पुलिस की टेक्निकल शाखा का की मदद ली जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह वाकई अलकायदा की तरफ से भेजा गया मैसेज है या फिर किसी की शरारत है।
2 अगस्त को दर्ज हुई थी FIR
सचिवालय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने 2 अगस्त को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। वही मामले की जांच भी कर रहे हैं। उन्होंने अपने बयान पर यह प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी में लिखा गया है कि इस प्रकार की धमकी सोशल मीडिया के जरिए देना एक बड़ा अपराध है। इसलिए इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाती है। इस प्राथमिकी में ईमेल आईडी के धारक को आरोपी बनाया गया है।