Home > Jamshedpur > धालभूमगढ़ में रसोई गैस की जबरदस्त किल्लत, भाजपा नेता ने कैंप लगवा कर हल कराई समस्या

धालभूमगढ़ में रसोई गैस की जबरदस्त किल्लत, भाजपा नेता ने कैंप लगवा कर हल कराई समस्या

जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में रसोई गैस की जबरदस्त किल्लत है। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नौशाद आलम ने इस संबंध में एचपी गैस के अधिकारियों से बात की और शुक्रवार को धालभूमगढ़ के यूथ क्लब और कोकपाड़ा पंचायत में शिविर लगाकर लोगों को रसोई गैस के सिलेंडर दिए गए। यूथ क्लब में 70 और कोकपाड़ा पंचायत में 25 लोगों को रसोई गैस का सिलेंडर दिया गया। यूथ क्लब में गैस सिलेंडर लेने के लिए दूर दराज गांव रवतारा, भालकी, सिंहपुरा, मोहली शोल, कोकपाड़ा पिताजुड़ी, कनास आदि गांव से लोग पहुंचे थे। नौशाद आलम ने बताया कि दो-तीन दिन में फिर एचपी गैस के अधिकारियों से मिलकर फिर कैंप लगाकर लोगों को रसोई गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। शिविर के आयोजन में नौशाद आलम के अलावा गुलशन, अरूप गिरी, राजा आदि का भी योगदान रहा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!