रातू में दिनदहाडे दंपत्ति से अपराधियों ने किया एक लाख की छिनतई
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रातू : थाना क्षेत्र के डायट के पास मंगलवार दोपहर डेढ बजे एक बाइक में सवार अपराधियों ने झखराट़ांड़ निवासी आदित्य साहु से झोला में रखे एक लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, झखराट़ांड़ निवासी फुलकुमारी देवी अपने पति आदित्य साहु के साथ एसबीआइ रातू शाखा से फिक्स डिपॉजिट को तोड़कर एक लाख रुपये की निकासी की। इसके बाद दंपती अपनी बाइक जेएच 01बीएक्स 4953 से साईं स्टील काठीट़ांड़ पहुंचे और घर बनाने के लिए छड़-सीमेंट का रेट पता कर वापस निकले।इसके बाद पशु आहार की दुकान से गाय खिलाने के लिए खली लिया।खली लेने के बाद बाइक पर खली को रखा और उसके नीचे एक लाख रुपये से भरा बैग को रखकर आदित्य साहु बैग पर बैठ कर अपने घर झखराट़ांड़ जा रहे थे।इसी बीच रातू ठाकुरगांव सड़क पर डायट के पास पीछे से आए अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियो ने अचानक बैग पर झपट्टा मारा लेकिन बैग हाथ नही आया तो वे बैग छिनने लगे। इसी बीच छीना झपटी में आदित्य साहु असंतुलित होकर बाइक से नीचे गिर गए। बाइक सवार अपराधियों ने रुपये से भरा बैग लूट कर संडे मार्केट वाली सड़क की ओर भाग निकले। घटना की सूचना देने दंपती रातू थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी।