न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह भूषण कॉलोनी में मां योगेश्वरी काली मंदिर से सोने चांदी के आभूषण चोरी चले गए हैं। यह आभूषण काली की मूर्ति से उतारकर चोर पार कर ले गए। घटना की जानकारी पुजारी को तब हुई। जब वह मंदिर में पूजा करने गए। घटना की जानकारी पर शुक्रवार को सिदगोड़ा थाना पुलिस भी पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। इसमें एक चोर नजर आ रहा है। जो गुरुवार की रात 3:20 पर मंदिर के पास पहुंचा और ऑटो से बैटरी चोरी करने की कोशिश की। जब वह सफल नहीं हो सका तो मंदिर में घुस गया और वहां के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर काली की प्रतिमा पर लगे सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गया। गहनों की कीमत ढाई लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि इलाके में बारीडीह पोस्ट ऑफिस के पास अड्डे बाजी होती है। पुलिस अड्डे बाजी करने वालों पर नकेल नहीं कस पा रही है। यहां कई ऑटो से बैटरी चोरी हो चुकी है। सिदगोड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।