न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: पुनदाग में चोरों ने अमित कुमार के चौधरी के घर पर धावा बोलकर नकदी और जेवरात समेत 10 लाख रुपये का सामान पार कर दिया है। चोर तीन लाख रुपये नकद और सात लाख रुपये के जेवरात उठा ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। खोजी कुत्ता भी बुलाया गया। लेकिन वह भी चोरों का पता नहीं लगा सका।
गुरुवार की रात अमित कुमार चौधरी अपने माता पिता के साथ मेला घूमने निकले थे। रात 1:30 बजे जब घर लौटे तो घर का मेन गेट खुला पाया। घर के अंदर का पूरा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली थी। चोरों ने अलमीरा में रखे दस लाख रुपये कीमत के गहने और सामान पार कर दिया है। रात में ही गृहस्वामी अमित ने उसकी जानकारी पुनदाग ओपी पुलिस को दीl मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घर की छानबीन कीl गृहस्वामी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैl अमित चौधरी इन्श्योरेंस कंपनी में काम करते हैंl
सुबह में बुलाया गया खोजी कुत्ता, नहीं मिला कोई सुराग
शुक्रवार की सुबह पुनदाग ओपी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। घर एवं आसपास के इलाके में पूरी छानबीन की गई। खोजी कुत्ते को भी बुलाया गया। हालांकि, चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया हैl
आसपास के लोग पर ही चोरी की आशंका
गृहस्वामी ने बताया कि जिस प्रकार से घटना को अंजाम दी गई है। इससे आशंका है कि चोरों ने पहले से रेकी कर रखी थी चोर घर पर निगाह रखे हुए थे और जैसे ही घर के लोगों ने घर को ताला बंद किया उन्होंने चोरी की घटना अंजाम दी।आशंका है कि चोर बाहर के नहीं। बल्कि आसपास के ही रहने वाले हैं।