न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: आजाद नगर थाना क्षेत्र के गरीब कॉलोनी की रहने वाली अंजुम परवीन के बैंक खाते से ठगों ने बुधवार को 90000 रुपए उड़ा दिए हैं। अंजुम परवीन केनरा बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गई थी। एटीएम मशीन में उसका एटीएम कार्ड फंस गया था। अंजुम परवीन ने बताया कि वहां 4 लड़के आए और कहा कि आप बैंक जाइए। बैंक से कार्ड निकल जाएगा। इसके बाद अंजुम परवीन बैंक गई। तो वहां से उसे बिष्टुपुर ब्रांच भेजा गया। वह बिस्टुपुर ब्रांच गई तो मैनेजर ने कहा कि यह उसका काम नहीं है। थाना जाइए। इसके बाद वह थाने गई और मामले की शिकायत की। इस बीच में उसके अकाउंट से 90000 रुपए निकाल लिए गए। अंजुम परवीन ने बताया कि इसी तरह चार आदमी का और कार्ड फंस गया था। उनके भी पैसे निकाले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।