Home > India > धुर्वा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, जहर देकर हत्या करने का के इल्ज़ाम में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पति गिरफ्तार

धुर्वा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, जहर देकर हत्या करने का के इल्ज़ाम में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पति गिरफ्तार

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मायके वालों ने ससुराल वालों पर विवाहिता को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है। ध्रुवा थाने में इस मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी मृतका की मां शारदा देवी
ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी दीपशिखा सिंह की शादी 15 मई 2015 को भोजपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भदैया गांव के रहने वाले स्वर्गीय जगदीश सिंह के पुत्र अभय सिंह के साथ रजरप्पा मंदिर में सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित आवास में अभय सिंह अपनी पत्नी को लेकर रहने लगे। शादी के बाद पति अभय सिंह, सास बसंती देवी और देवर अमर सिंह कोतवाली थाना क्षेत्र के लाइन टैंक निवासी ननद रजनी देवी और नंदोई राजू सिंह दीपशिखा को 5 लाख रुपया दहेज के लिए मायके से लाने के लिए लगातार दबाव बनाते थे। दीपशिखा के इंकार करने पर लगातार उसे प्रताड़ित करते थे। आरोपितों के विरुद्ध शारदा देवी ने अपने आवेदन में लिखा है कि पूर्व में भी दीपशिखा को मायके से पैसा नहीं लाने के कारण प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया था। इस संबंध में समझौता भी हुआ था। गुरुवार को धुर्वा थाना से शारदा देवी के पास फोन गया कि आपकी बेटी की मृत्यु हो गई है। मृत्यु की सूचना मिलने पर शारदा देवी अपने परिजनों के साथ भोजपुर से धुर्वा थाना पहुंचीं। यहां आने पर देखा कि उनकी बेटी का शव थाना में पड़ा हुआ है। उन्होंने अपने आवेदन में आरोपितों के विरुद्ध अपनी बेटी दीपशिखा की जहर देकर हत्या करने का आवेदन धुर्वा थाना में दिया है और आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में धुर्वा थाना में कांड संख्या 182 धारा 304 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है और पति अभय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!