न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पटमदा में बिरसा चौक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा का सुंदरीकरण करने की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को आदिवासी कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बिरसा चौक का जायजा लिया। उनके साथ भाजपा नेता मुची राम बाउरी और सांसद प्रतिनिधि भी थे। आदिवासी कल्याण समिति के पदाधिकारी शरत सिंह सरदार के नेतृत्व में स्थल का जायजा लेने गए थे। उन्होंने कहा की सांसद निधि से बिरसा मुंडा की प्रतिमा का सुंदरीकरण कराया जाएगा।