जमशेदपुर : बिष्टुपुर बाजार में एक दुकानदार ने रातों-रात अतिक्रमण कर दुकान बना ली थी। इसकी शिकायत मिलने पर जेएनएसी के विशेष अधिकारी मुकेश कुमार लाव लश्कर लेकर मौके पर पहुंचे और बुलडोजर लगाकर दुकान को तोड़ दिया। बताते हैं कि दुकानदार गुरुवार को रात से ही अतिक्रमण करने की तैयारी कर रहा था। इसकी शिकायत एसडीओ से की गई थी। एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा रात को मौके पर पहुंचे थे और किसी भी तरह का निर्माण नहीं करने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद एसडीओ के जाने के बाद रात 12:00 बजे के बाद दुकानदार ने निर्माण कार्य शुरू किया और सुबह होते-होते दुकान का निर्माण कर लिया था। एसडीओ के निर्देश पर जेएनएसी के विशेष अधिकारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और दुकानदार से अतिक्रमण हटाने को कहा तो उसने एक हफ्ते का समय मांगा था। लेकिन, उसे एक हफ्ते का समय न देकर जेएनएसी ने बुलडोजर लगाकर दुकान को फौरन तोड़ दिया। चैंबर के पदाधिकारी ने बताया कि बिष्टुपुर में अतिक्रमण कर दुकानदार ने शांति इंटरप्राइजेज की दुकान के छोटे गेट के सामने अतिक्रमण कर लिया था।
इसे भी पढ़ें – महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सदफ जफर ने भाजपा पर साधा निशाना बोलीं -महिला आरक्षण कानून में एससी-एसटी व ओबीसी महिलाओं को क्यों नहीं किया शामिल