न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने गुरुवार को जुगसलाई के स्टेशन रोड पर घोड़ा चौक स्थित मनोरमा इंटरप्राइजेज में छापामारी की। जांच के बाद मनोरमा इंटरप्राइजेज के अमित रंजन 3 करोड रुपए जीएसटी चोरी के आरोपी पाए गए। इस पर जीएसटी के अधिकारियों ने अमित रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। जीएसटी के अधिकारी अमित रंजन को गिरफ्तार कर साकची के एमजीएम अस्पताल ले गए। जहां उनका मेडिकल कराया गया। मेडिकल के बाद कोरोना जांच हुई। कोरोना जांच के बाद अमित रंजन को जेल भेजने की तैयारी चल रही है। उन्हें जुगसलाई थाने के सुपुर्द किया गया है। पुलिस अब उन्हें जेल भेजेगी। मनोरमा इंटरप्राइजेज का अमित रंजन घोड़ा चौक पर रहता है। वहीं उसकी कंपनी है। गौरतलब है कि जमशेदपुर में कई कंपनियां जीएसटी चोरी के कारोबार में लगी हुई हैं और लाखों रुपए कमा रहे हैं। यह कंपनियां आयरन ओर और कोयला के अवैध कारोबार में लगे माफिया को नकली बिल उपलब्ध कराती हैं। बताते हैं कि इस तरह के जीएसटी चोरी के मामलों के पीछे जुगसलाई के नया बाजार के रहने वाले एक चर्चित कारोबारी का हाथ है। यह चर्चित कारोबारी की चांडिल और रामगढ़ में फैक्ट्री है। यह कारोबारी भी नकली बिल के धंधे में है। इस चर्चित कारोबारी पर पहले भी टैक्स चोरी के 2 केस दर्ज किए गए थे।