जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन को टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन में शामिल करने संबंधित मामले को लेकर अगली सुनवाई अब 28 अगस्त को होगी। इस मामले में 14 अगस्त को हुई सुनवाई में टाटा मोटर्स की तरफ से सीनियर एडवोकेट नवनीत सिंह पहुंचे और अदालत में उन्होंने अपना पक्ष रखा। जबकि टेल्को वर्कर्स यूनियन की तरफ से अधिवक्ता मनोज मिश्रा ने अपना पक्ष रखा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 28 अगस्त को तय की है। 28 अगस्त को हाईकोर्ट इस मामले की फिर से सुनवाई करेगी।
यह केस टेल्को वर्कर्स यूनियन के सदस्यों को टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन में शामिल करने संबंधित मामले में सुना जा रहा है। 14 अगस्त को इस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई थी। टेल्को वर्कर्स यूनियन के सदस्य हर्षवर्धन ने बताया कि टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन फर्जी तरीके से बनाई गई है। जबकि टेल्को वर्कर्स यूनियन टाटा मोटर्स की असली यूनियन है। टाटा मोटर्स इस यूनियन को इसलिए दरकिनार कर रहा है क्योंकि यह यूनियन कर्मचारी और मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ती है और उस पर जरा भी समझौता नहीं करती। जबकि दूसरी टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन को प्रबंधन ने ही खड़ा किया है और टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन मजदूरों के हितों की अनदेखी कर प्रबंधन का ख्याल रखती है।